Podcast क्या होता है और Podcasting कैसे करे?

आजकल लोग जानकारी को हासिल करने के लिए आसन तरीके को ढूंढ रहे है जिनसे उनकी समय की भी बजत हो और सुविधा भी हो ऐसे में podcast हमारे लिए बहुत ही अच्छी साबित हो सकती है क्योंकि इसमे हमे लंबी आर्टिकल्स को भी पढ़ने की जरूरत नही है और साथ ही इसको आप कही भी, कभी भी सुन सकते है मतलब की ड्राइविंग करते समय भी सुन सकते है, बस आपके पास एक Smartphone का होना जरूरी है.


अभी पॉडकास्ट भारत मे इतना फेमस नही है लेकिन धीरे धीरे इसे सुनने वालो की संख्या बढ़ रही है और लोग इसे लोग पसंद भी कर रहे है. पैसे कमाने की बात करे तो दुनियाभर में कई कंपिनीज़  है जो Podcast का इस्मेमाल करके अपने बिज़नेस को आगे ले जा रहे है और पैसे कमा रहे है.


तो चलिये अब हम जानते है की Podcast क्या होता है और Podcasting कैसे करे?


Podcast क्या होता है (What is Podcast in hindi)

Podcast एक तरह की Audio File होती हैबजिसे इंटरनेट से डाउनलोड कर के कोई भी, कभी भी सुन सकता है. उदाहरण के तौर पर जो पोस्ट आप अभी पढ़ रहे है वो यदि Audio के फॉर्म में होता यानी मेरी आवाज में रिकॉर्ड होता तो इसे भी हम podcast कह सकते है. इसके अलावा यदि आप कोई music सुनते तो वो भी एक तरह का पॉडकास्ट ही है क्योकि music Audio के फॉर्म में होता है.


जब कोई पॉडकास्ट बनाता है और उसे कोई सुनता तो ऐसे में इस प्रक्रिया को podcasting कहेंगे और पॉडकास्ट को बनाने वाले को podcaster कहेंगे.


अब आपको बताएंगे कि पॉडकास्टिंग कैसे करे? इसे करने आपको क्या-क्या चीजो की जरूरत है.


Podcasting कैसे करे?

यदि आप podcasting शुरू करना चाहते है तो अभी सबसे अच्छा मौका है क्योकि अभी भारत में दुसरे देशो के मुकाबले competetion बहुत कम है जिसकी वजह से आपको इसमे सफलता जल्दी मिलेगी. यदि आप इंग्लिश नही जानते तो चिंता की कोई बात नही है क्योकि आप इसे हिंदी में भी शुरू किया जा सकता है.


चलिये अब आपको बताते है कि पॉडकास्टिंग करने के लिए क्या चीजे की जरूरत पड़ती है.


इसे करने के लिए आपके पास एक smartphone और माइक्रोफोन का होना जरूरी है उसके बाद आपको एक प्लेटफार्म की भी जरूरत पड़ेगी जहाँ जाके आप इसे शुरू कर सकते है. नीचे हमने कुछ प्लेटफॉर्म्स के नाम बताए है जहाँ पे जाके आप पॉडकास्टिंग शुरू कर सकते है.


Spotify


Google Podcasts


Overcast 


Podbean


उसके बाद आपको अपना पसंदीदा टॉपिक चुनना है फिर आप पॉडकास्टिंग शुरू कर सकते है.


यदि आप भी पॉडकास्टिंग शुरू करने की सोच रहे है तो जल्दी करिये क्योकि पॉडकास्टिंग करने वालो संख्या हर साल बढ़ रहा जिससे competetion भी बढ़ रहा है इसलिए अभी सबसे अच्छा मौका है चौका मारने का:)


धन्यवाद!

Previous
Next Post »