Google One क्या हैं और उसके क्या फायदे है

दुनियाभर में गूगल के कई सारे Products है जिनमे से एक Google One भी है. Google One 15 अगस्त 2018 को लांच हुआ था.

यह Product उन लोगो के लिए काफी अच्छा साबित हुई जिन्हें स्टोरज की परेशानी होती है अगर आपको भी स्टोरेज की परेशानी है तो आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते है


लेकिन उससे पहले यह जान ले कि Google One क्या है और इसके क्या फायदे है.


Google One क्या है?


कई बार हमारे पास इतने सारे फाइल्स हो जाते है जिन्हें रखने में परेशानी होते है ऐसे में Google One का सर्विस useful साबित हो सकता है Google One एक तरह की subscription service है जिसमे हमें cloud storage की service मिलती है यानी ऐसी storage जिसमे हम अपने डेटा को ऑनलाइन स्टोर कर सकते है


लेकिन इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए मेम्बरशिप प्लान लेना होगा जो 130 रुपए प्रति महीने से शुरू होती है. इसमे आपको स्टोरेज की कोई कमी नही मिलती है इसीलिए हम इसमें अनगिनत फाइल्स को रख सकते है.


इसका इस्तेमाल वेबसाइट और app दोनो जगह से किया जा सकता है और इसका स्टोरेज गूगल ड्राइव, जीमेल और गूगल फोटोज में शेयर किया गया है.



Google One vs Google Drive


ये दोनों ही स्टोरेज सर्विस देते है लेकिन इन दोनो में कुछ अंतर है जिसमे से सबसे बड़ा अंतर price का है. गूगल ड्राइव में हमे 15 GB का फ्री स्टोरेज मिलता है लेकिन बात करे Google One की इसमे हमे प्लान को buy करना होता है और जितना महँगा प्लान उतना ही ज्यादा स्टोरेज मिलता है. लेकिन गूगल One में हमे कई फीचर्स मिलते है जो ड्राइव में नही मिलता है जैसे कि Google experts और plan sharing और कई ऑफर्स भी जो इसे ड्राइव से बेहतर बनाता है.



Google One के क्या फायदे है?


चुकी इसे गूगल ने बनाया है इसीलिए इसमे हमे कई फायदे देखने को मिलते है जो इसे और भी खास बनाता है.


इसमे हम परिवार के 5 सदस्यों के साथ cloud स्टोरेज को शेयर कर सकते है और सभी लोग प्रीमियम सेवाओ का भी लाभ उठा सकेंगे. वही अगर customer support की बात करे तो इसमें हमे google experts से मिलता है जो कि बहुत अच्छी बात है.


इसके अलावा गूगल का यह कहना है कि आपका डेटा इसमे पूरी तरीके से सुरक्षित है इसीलिए हम इसमे अपने डेटा को निश्चिन्त होकर रख सकते है.

 

Conclusion


दोस्तो, Google One उन लोगो के लिए बेहतर है जिन्हें बहुत बड़ी files को संभाल कर रखना होता है अगर आप कम स्टोरेज के लिए प्लान buy कर रहे है तो वो आपके लिए worth buying नही हो सकता है लेकिन अगर आपको इसके फीचर्स का भी फायदा उठाना है तो आप कम स्टोरेज का प्लान भी buy कर सकते है.


धन्यवाद!




Previous
Next Post »