Google Word Coach क्या है जानिए पूरी जानकारी?

Google Word Coach क्या है? यदि आप भी कोई ऐसी गेम की तलाश कर रहे हैं जो learning के साथ साथ मजेदार भी हो तो वैसे में Google Word Coach आपके के लिए एक बेहतरीन गेम हो सकता है क्योंकि इस गेम में हमें बहुत ही सरल और मजेदार तरीके से English language Vocabulary को सिखाया जाता है.


Google Word Coach एक online गेम है इसीलिए इसे कही भी इंटरनेट की मदद से खेला जा सकता है और ये google browser में होता है इसीलिए इसे कही से डाउनलोड नही किया जा सकता है इसे निकलने के लिए हमे word coach गूगल में लिख कर सर्च करना होता है.


तो चलिए अब हम जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी जैसे कि word coach क्या है किसने बनाया और कैसे खेलते है. 



Google Word Coach क्या है (What is Google Word Coach in hindi)


Google Word Coach एक ऑनलाइन game या tool है जिसे Google ने बनाया है और यह English language Vocabulary सीखने के काम मे आता है. Google ने इसे फरवरी 2018 को Non-English speaking Countries में लॉच किया है जैसे कि इंडिया लेकिन भविष्य में इसे दूसरे देशों और भाषाओं में भी लांच किया जा सकता है.


यह गेम Google Search Engine में होता है इसलिए इसे कोई भी अपने Mobile या pc के search engine में जाकर खेल सकता है और अपने अंग्रेजी भाषा के Skill को improve कर सकता है.


और इसके अलावा word coach गूगल में हमें तभी देखने को मिलता है जब हम कोई word के मीनिंग को गूगल में ढूंढते है या फिर जब हम "Word coach" लिख कर गूगल में सर्च करते है तब.


Google word coach गेम कैसे खेले?


वैसे तो इसे खेलना बेहद ही आसान है क्योंकि यह quiz के फॉर्म में होता है तो चलिए आपको स्टेप वाइज बताते है कि इसे खेलते है.


सबसे पहले आपको गूगल में "word coach" सर्च करके इस गेम को निकलना होगा उसके बाद आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे. जैसे कि…


neutral शब्द का अनुवाद क्या है?

lalan शब्द का अनुवाद क्या है?

turmeric शब्द का अनुवाद क्या है?

आक्सीमोरण शब्द का अनुवाद क्या है?

पुराणिक शब्द का अनुवाद क्या है?


इसमे आपको similar, realated और opposite words पूछे जाते है जिसका जवाब देने पर हमें कुछ पॉइंट्स मिलते है और यदि आप गलत जवाब देते है तो भी आप बिना कोई परेशानी के आगे खेल सकते है.



Conclusion


वर्तमान समय मे हमारे लिए इंग्लिश सीखना बहुत जरूरी हो गया है क्योकि जो लोग इंग्लिश जानते उनको job पाने के chances भी बढ़ जाते है और इंग्लिश एक International Language है जिसकी मदद से हम दुनियाभर में भी communicate कर सकते है और इसीलिए लोग अपनी इंग्लिश बोलने की  क्षमता को बढ़ना चाहते है तो ऐसे में word coach हमारी मदद कर सकता है.


यदि आपको हमारी इस पोस्ट से कुछ जानकारी मिली तो इस पोस्ट को दूसरे लोगो तक भी पहुचाये.

           

      धन्यवाद:)
















Previous
Next Post »