CTET Admit Card 2021 | CTET Admit Card कैसे निकाले?

CTET Admit Card 2021 | CTET Admit Card कैसे निकाले?


CTET Admit Card 2021 Central Board of Secondary Education (CBSE) के द्वारा जारी कर दिया गया है और साथ ही इसका exam date को भी जारी कर दिया गया है जो 31 जनवरी 2021 को है. इसका exam 5 जुलाई को होने वाला था लेकिन कोविद-19 के वजह के इसके एग्जाम date को बढ़ाया गया था.


Admit Card को आप बस 2 मिनट में निकाल सकते है यदि आप जानना चाहते है CTET Admit Card कैसे निकाले? तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें जिससे आपको मदद मिलेगी.


CTET Admit Card 2021 कैसे निकाले?


Admit Card निकालने के लिए आपको इसके official वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.


STEPS:-


1. सबसे पहले आपको https://ctet.nic.in/ वेबसाइट पर जाना है और Download Admit Card 1 या 2 वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.


2. उसके बाद आपको अपना Application Number, Date of birth और दिए गए security pin को enter करना है.


3.ये सब information भरने के बाद आपको submit पर क्लिक करना है.


4. सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ advisory लिखी हुई मिलेगी. आपको advisory को पढ़ना है और पेज के नीचे जाना है और checkbox पर क्लिक करना है.


4. अब आप अपने Admit card को डाउनलोड या print कर सकते है यदि आप डाउनलोड करना चाहते है Download Admit Card पर क्लिक करे और या फिर आप प्रिंट करना चाहते है तो Print Advisory पर क्लिक करे.


बस आपको इतने ही स्टेप्स को फॉलो करना है.


CTET Admit Card कैसे निकाले? यदि आपलोगो का कोई सवाल है तो हमसे कमेंट करके पुछ सकते है हम जल्द से जल्द आपके सवालो के जवाब देने का कोशिश करेंगे.

Previous
Next Post »